¡Sorpréndeme!

इराक में तीन कार बम धमाकों में 57 लोगों की मौत | Car Bomb Attack In Iraq, 57 Dead

2019-09-20 0 Dailymotion

इराक में हुए तीन कार बम धमाकों में 57 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका दियाला प्रांत में शिया बहुल कस्बे खालिस में हुआ, जहां 35 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए। यह इलाका पिछले कई महीने से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे में है। दूसरा धमाका बसरा से करीब 50 किलोमीटर की दूर अल जुबैर कस्बे में हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। तीसरे कार बम धमाके में आठ लोग मारे गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएस ने बसरा धमाके की जिम्मेदारी ली है।